नोएडा में रफ्तार का कहर, सब्जी लेने गई तीन बहनों को कार ने कुचला, एक मासूम की मौत

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन सगी बहनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दो बहनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला थाना सेक्टर-39 छेत्र के सदरपुर गांव का है.

मिली जानकारी के मुताबिक मजदूरी के काम करने वाले नरेंद्र अपने तीन बेटियों और पत्नी के साथ सदरपुर में रहते हैं. सोमवार की सुबह सदरपुर गांव के सोम बाजार में नरेंद्र की तीनों बेटियां अपनी मां के साथ सब्जी लेने गई थी और तभी ये हादसे हुआ.

बता दें कि सोमवार को तीनों बहने बजार से सब्जी लेने गईं थी और तभी बाजार से गुजर रहे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने तीनों बच्चों को कुचल दिया. जिसमे तीनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने तीनों बहनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं इलाज के दौरान 6 वर्षीय रिया की मौत हो गई. जबकि उसकी दो बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गाड़ी चला रहे हैं व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार सुबह की है. सदरपुर के सोम बाजार में हुए हादसे में एक बच्ची 6 वर्षीय रिया की मौत हो गई है. पिता नरेंद्र मजदूरी का काम करते हैं. वहीं हादसे में शिकार हुई रिया की दो बहने अस्पताल में इलाज के बाद घर वापस आ गई है. आरोपी वाहन चालक को मौके से हिरासत में ले लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

ज्ञानवापी विवाद पर हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी, ASI सर्वे को लेकर अब 2 हफ्ते बाद आएगा फैसला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT