नोएडा: पुलिस ने 110 बकरियां पकड़कर शेल्टर होम भेजीं, साल भर मैनेजर बोला- सबकी मौत हो गई
Noida News: नोएडा के शेल्टर होम से 110 बकरे बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है. दरसल, सभी बकरे बकरियां थाना सेक्टर 20 पुलिस…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा के शेल्टर होम से 110 बकरे बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है. दरसल, सभी बकरे बकरियां थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत पिकप पर बरामद किया गया था. पुलिस ने सभी बकरियों को सेक्टर 94 स्थित शेल्टर होम भेज दिया था. मामले को लेकर जिला न्यायालय मे केस चल रहा था. कोर्ट ने पुलिस से कहा कि सभी बकरे-बकरियों को उनके मालिक को वापस लौटा दिया जाए.
वहीं शेल्टर होम ने पुलिस से कह दिया कि सभी बकरे-बकरियां मर गई हैं. मामले में पुलिस ने शेल्टर के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने जून 2021 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना क्षेत्र 20 क्षेत्र से 110 बकरे बकरियों से भरा पिकअप वाहन पकड़ा था. पुलिस ने चालक औरैया निवासी संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके सभी बकरी और बकरियों को सेक्टर 94 स्थित एनिमल शेल्टर होम भेज दिया था. तब से मामला कोर्ट में चल रहा है. अब जिला न्यायालय ने मामले को लेकर नोएडा पुलिस से सभी बकरियों को मालिक को देने के लिए कहा है. पुलिस ने जब शेल्टर होम से बकरियां वापस मांगे तो शेल्टर होम ने यह कहते हुए मना कर दिया कि शेल्टर में लाए गए सभी 110 बकरियां मर गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शेल्टर होम का जवाब सुनने के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शेल्टर होम के प्रबंधक योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं थाना सेक्टर 20 के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताएं 2021 में 110 बकरी और बकरियों को पिकअप गाड़ी से पकड़ा गया था. सभी बकरियों को रखरखाव के लिए शेल्टर होम में भेजा गया था. पशु मालिक के द्वारा कोर्ट से बकरियों को रिलीज कराने का ऑर्डर लाया गया. जिसके बाद शेल्टर होम से जब बकरिया मांगी गई तो उन्होंने सभी बकरियों के मरने की बात बताई है. मामले में शेल्टर होम के प्रबंधक योगेंद्र कुमार के खिलाफ आईपीसी 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ: पति-पत्नी का विवाद सुलझा रही थी पुलिस, तभी दंपति ने वो किया जिसकी नहीं थी उम्मीद
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT