संभल में अलविदा की नमाज को लेकर आई नई जानकारी, ACP श्रीश चंद्र ने पूरा एक्शन प्लान बताया

अभिनव माथुर

UP News: संभल ACP श्रीश चंद्र ने पीस कमेटी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार संभल में अलविदा जुमे की नमाज की क्या गाइडलाइन हैं.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Police, Sambhal Viral News, sambhal alvida juma eid guidelines, sambhal alvida juma eid, alvida juma
Sambhal
social share
google news

UP News: अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल प्रशासन अलर्ट हो गया है. संभल में शांति-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी बीच संभल प्रशासन ने बता. दिया है कि अलविदा जुमे की नमाज संभल में कैसे पढ़ी जाएगी? बता दें कि संभल प्रशासन ने साफ कह दिया है कि छतों और सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. नमाज सिर्फ मस्जिदों और ईदगाहों में ही पढ़ी जाएगी.

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल में पीस कमेटी का आयोजन किया गया. पीस कमेटी की बैठक में एसीपी श्रीश चंद्र समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान एसीपी श्रीश चंद्र ने अलविदा जुमे को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने साफ कहा कि पारंपरिक तरीके से नमाज अदा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. 

एसीपी ने दी नई जानकारी

एसीपी श्रीश चंद्र ने पीस कमेटी की बैठक में कहा, पारंपरिक तरीके से नमाज अदा करने पर कोई रोक नहीं है. मगर छतों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी. इससे हादसा होने की संभावना अधिक होती है. इसलिए छतों पर नमाज अदा नहीं की जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

एसीपी श्रीश चंद्र ने कहा कि अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारियां पुरी हैं. शहर को सेक्टर और जोनल में बांट दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी और शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी.

एसीपी श्रीश चंद्र ने इस दौरान ये भी साफ किया कि सड़कों पर भी नमाज अदा नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा चिंताओं और संभावित यातायात प्रभावित होने की वजह से सड़कों पर भी नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. नमाज मस्जिदों और ईदगाह में ही पढ़ी जाएगी. 

छोटे लाउडस्पीकरों का होगा इस्तेमाल

इस दौरान एसीपी श्रीश चंद्र ने ये भी साफ कर दिया कि अलविदा जुमा की नमाज के समय जिन मस्जिदों में छोटे लाउडस्पीकर हैं, उनका इस्तेमाल किया जाएगा. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मस्जिदों में लगे छोटे लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि संभल में हुई हिंसा के बाद संभल प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है. ऐसे में संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर बना हुआ है.

    follow whatsapp