मेरठ : पहले पूजा कर मांगी माफी… फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति ले उड़ा चोर, वीडियो आया सामने

उस्मान चौधरी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने पहले मंदिर में पहले…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने पहले मंदिर में पहले पूजा की और प्रसाद चढ़ाया और फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर रफूचक्कर हो गए. सुबह जब लोगों की खबर मिली तो हड़कंप मच गया. चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें दिखाया गया कि कैसे रात के अंधेरे में मंदिर से कि कैसे रात के अंधेरे में मंदिर से मूर्ति चोरी कर रहा है. हालांकि, पुलिस ने लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद करने का दावा किया है.

पहले पूजा कर मांगी माफी

बता दें कि मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के प्रवेश बिहार में रविवार रात को एक मंदिर से चोर लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करके ले गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इलाके के लोगों ने हंगामा किया. आरोप है कि पुलिस ने कहा लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया है. लेकिन इलाके के लोगों को करना है कि बरामद हुए लड्डू गोपाल उनके नहीं है. उनको अपना ही लड्डू गोपाल चाहिए. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

लड्डू गोपाल की मूर्ति ले उड़ा चोर

दरअसल, मामला 22 सितंबर की सुबह 6 बजे के आसपास की है, जहां मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश बिहार निवासी सुमन गर्ग के निवास स्थान पर बने मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली. लड्डू गोपाल की चोरी हो जाने के बाद परिवार बेहद दुखी था. रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड्डू गोपाल बरामद करने का दावा किया. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परिजनों ने कह दिया कि बरामद हुआ लड्डू गोपाल उन की नहीं है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले चोर ने पूजा की और उसके बाद वह मूर्ति को चोरी कर कर ले गया.

यह भी पढ़ें...

पकड़ा गया चोर

वहीं इलाके के लोगों को कहना है कि 16 साल पहले लड्डू गोपाल की मोती मंदिर में स्थापित की गई थी. लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने से इलाके के लोग काफी सदमे में हैं और उन्होंने रविवार रात को चौकी के बाहर पहुंचकर हंगामा भी किया. इस मामले में सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि, ‘एक आरोपी को पकड़ा था जिसके पास से कई मूर्तियां बरामद की गई है. इलाके के लोगों को मूर्ति दिखाई जाएगी मामले की जांच की जा रही है.’

    follow whatsapp