ज्ञानवापी तहखाने में पूजा को लेकर HC ने मुस्लिम पक्ष को दिया झटका, मस्जिद कमेटी ने लिया ये फैसला
हाईकोर्ट ने भी मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है और पूजा पाठ जारी रखने का आदेश दे दिया है. इस फैसले के बाद अब मुस्लिम पक्ष ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.
ADVERTISEMENT

gyanwapi complex
Varanasi Gyanvapi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यासजी के तहखाने को लेकर दिए गए वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दरअसल वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले के बाद से ही ज्ञानवापी परिसर में मौजूद व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो गई थी. इसको लेकर मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट गया था. मगर अब हाईकोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है.









