हरदोई: निकाह के 2 महीने बाद शौहर ने गर्भवती पत्नी के साथ वो-वो किया, जानकर आप भी भड़क जाएंगे

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

बांदा: निकाह के 2 महीने बाद शौहर ने गर्भवती पत्नी के साथ वो-वो किया, जानकर आप भी भड़क जाएंगे
बांदा: निकाह के 2 महीने बाद शौहर ने गर्भवती पत्नी के साथ वो-वो किया, जानकर आप भी भड़क जाएंगे
social share
google news

Hardoi News: दहेज के बाद अब तीन तलाक के खिलाफ भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सख्त कानून बना दिया है. मगर फिर भी दहेज और तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के हरदोई से सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान कर आपको भी गुस्सा आ जाएगा.

यहां एक पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि निकाह के सिर्फ 2 महीने बाद ही पति उसे उसके मायके छोड़ आया. इसके बाद पति ने उसे फोन करके गर्भपात करवाने के लिए कहा. मगर जब पीड़िता ने गर्भपात करवाने से मना कर दिया तो आरोपी पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे निकाह के 2 महीने के अंदर ही दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया.

बीते 24 अप्रैल हो हुआ था निकाह

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना हरियावा की उमरसेड़ा गांव की रहने वाली युवती की शादी इसी साल 24 अप्रैल को पिहानी कस्बे के मोहल्ला लोहानी के रहने वाले दानिश के साथ हुई थी. शादी में परिवार के लोगों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़िता का आरोप है कि दो माह तक वह ससुराल में रही. उसके बाद उसके पति, ससुर, सास और ननद ने दहेज में सोने की चेन और नगद रुपए की मांग करनी शुरू कर दी. जब उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उन सभी ने पड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता के मुताबिक, उसने अपने पिता को मामले की जानकारी दी. पीड़िता के पिता भी बेटी के ससुराल पहुंचे और पति-ससुर से बात की और उन्हें समझाया.

फोन पर दिया तीन तलाक

पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिन बाद 9 जुलाई को पति दानिश ने उसे उसके मायके छोड़ दिया. पति ने कहा कि जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वह उसे लेने नहीं आएगा. ये सुनते ही महिला ने मामले की शिकायत पुलिस के पास की. ये बात ससुराल वालों को पता चल गई तो वह और नाराज हो गए.

ADVERTISEMENT

पीड़िता के मुताबिक, पति ने उसे फोन किया और उससे गर्भपात करवाने के लिए कहा. मगर पीड़िता ने मना कर दिया. इसके बाद पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. अब पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर (एएसपी हरदोई) दुर्गेश सिंह ने बताया, “पीड़िता की शादी अप्रैल 2023 में ही कस्बा पिहानी में हुई थी. पति का नाम दानिश है. आरोप है कि पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT