महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी पकड़ उखाड़ लिया नेम प्लेट, वीडियो वायरल, अब पड़ गए लेने के देने
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही को कार सवारों को साइड ना देना…
ADVERTISEMENT

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिपाही को कार सवारों को साइड ना देना भारी पड़ गया. इस बात से गुस्साई कार सवार महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी पर हाथ डाल लिया और सरेआम उसकी वर्दी पर लगा नेमप्लेट जबरन उखाड़ लिया. इस दौरान पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करता रहा. मगर महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी को जोर से पकड़कर उसकी वर्दी पर लगा नेम प्लेट को वर्दी से उखाड़ लिया.
बता दें कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिसकर्मी की वर्दी से उखाड़ दी नेम प्लेट
बताया जा रहा है कि बाइक सवार पुलिसकर्मी ने कार सवारों को साइड नहीं दी. इससे कार सवार भड़क गए. वीडियो में दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स और एक महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी के साथ मारपीट तक की गई.
यह भी पढ़ें...
इसी बीच महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी पकड़ ली और जोर-जबरदस्ती करके उसकी वर्दी से उसकी नेम प्लेट उखाड़ दी. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी नंबर की पहचान करके आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये पूरा मामलाहापुड़ नगर कोतवाली के गढ़ रोड से सामने आया है.
1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर हापुड कोतवाली पुलिस ने कार सवार महिला समेत 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिसकर्मी मोहन सिंह से बदसलूकी करने के आरोप में ये केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.