हापुड़ में सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-बोतल लेकर लूटने पहुंचे लोग, वीडियो आया सामने

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur News)  में एक सोमवार हाइवे पर एक दूध से भरे टैंकर हादसे का शिकार हो गया. वहीं हाइवे पर दूध से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद उसे लूटने की होड़ मच गई. राहगीर और ग्रामीण बाल्टी, बोतलों में दूध भर-भरकर मौके फरार हो गए. बता दें कि ये घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास हुई.

बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास एक दूध से भरा हुआ टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भरा हुआ हजारों लीटर दूध सड़क पर फैलने लगा. दूध के टैंकर से बहते देखते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग बोतल , बाल्टी आदि अन्य सामानों के द्वारा टैंकर से दूध भरने लगे. भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई और लोग दूध के टैंकर से दूध निकालकर ले जाते हुए दिखाई देने लगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना का वीडियो हुआ वायरल

बाद में इस मामले की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस ने टैंकर से दूध भरने वालों को रोका और क्रेन बुलाकर किसी तरह दूध के टैंकर को सीधा किया गया. हालांकि इस मामले में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. हालांकि वहां से गुजर रहे लोगों ने दूध के टैंकर की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT