गाजियाबाद: MLC दिनेश गोयल का आरोप- राज्यसभा सांसद-4 विधायक वीके सिंह के खिलाफ रच रहे साजिश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News Hindi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बीजेपी नेताओं की गुटबाजी सामने आ गई है. यूपी विधान परिषद के सदस्य (MLC) दिनेश कुमार गोयल ने 18 दिसंबर को लेटर जारी कर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल पर एक गंभीर आरोप लगाया है. दिनेश कुमार गोयल ने लेटर में आरोप लगाया है कि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और उनके साथ चार विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. दिनेश कुमार गोयल के मुताबिक, सांसद अनिल अग्रवाल अगले लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.

बता दें कि 17 दिसंबर को गाजियाबाद में डीएम ऑफिस के बाहर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

गौरतलब है कि हाल ही में बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही पूरे भारत में बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.

गाजियाबाद न्यूज़: 17 दिसंबर को गाजियाबाद में डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के बाद कई बीजेपी नेता दिनेश कुमार गोयल के ऑफिस पर पहुंचे. इसके बाद यहां से एक प्रेस नोट जारी किया गया. खास बात है कि इस प्रेस नोट में विधायक सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, अतुल गर्ग, नंदकिशोर गुर्जर और दिनेश कुमार गोयल के हस्ताक्षर थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

17 दिसंबर को जारी प्रेस नोट के मुताबिक,

‘आज 17.12.2022 को सांसद अनिल अग्रवाल और गाजियाबाद विधानसभा के सभी विधायक (अतुल गर्ग, अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा), महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और MLC दिनेश कुमार गोयल के बीच एक अनौपचारिक वार्ता में ये निर्णय लिया गया कि सभासद, पार्षद, चेयरमैन और अध्यक्ष के टिकटों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, इसमें कोई भी जनप्रतिनिधि अपने परिवार या अन्य सदस्यों को कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मजबूर नहीं करेगा और न ही आगे करेगा. बाकी सभी जनप्रतिनिधियों से भी ये अपेक्षा है कि वो कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान, स्वाभिमान सुरक्षित रखें और उन्हें मर्यादित व्यवहार के चलते इस अनुशासन का पालन करें. कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए किसी भी जनप्रतिनिधि के पारिवारिक सदस्यों से न मिलें और ना ही आवेदन दें.’

ADVERTISEMENT

इस प्रेस नोट के जारी होने के अगले दिन ही यानी 18 दिसंबर को दिनेश कुमार गोयल की तरफ से खंडन जारी किया गया.

खंडन में क्या कुछ दिनेश कुमार गोयल ने लिखा है, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं-

गाजियाबाद: कार सवार ने कुत्तों को रौंदा, CCTV में देखिए इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT