गाजियाबाद: खतरनाक पिटबुल ने 11 साल की बच्ची पर किया अटैक, सामने आई ओनर की ये लापरवाही?

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में पिटबुल अटैक में एक महिला की जान जाने के बावजूद इस खतरनाक ब्रीड के कुत्ते के हमले की खबरें आ रही हैं. गत दिनों एक गाजियाबाद में एक पार्क में खेल रहे मासूम को पिटबुल ने अपना शिकार बनाया. बच्चे की हालत नाजुक हो गई. लिफ्ट में डॉग अटैक की घटनाओं के बीच गाजियाबाद (Ghaziabad news) में फिर पिटबुल के हमले का मामला सामने आया है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ ग्रीन कैम्पस सिथत सिविटेक सोसायटी में एक 11 साल की बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया.

सिविटेक सोसायटी में बुधवार शाम खेल रही 11 वर्षीय बच्ची तनिष्का को पिटबुल कुत्ते ने दोनों पैरों में काट लिया. बच्ची अपने पालतू पेट्स को घुमाने के लिए सोसायटी कैम्पस में थी. यहां घूम रहे पिटबुल डॉग ने बच्ची पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि पिटबुल (Pitbull Dog Attack) ओनर की लापरवाही के चलते हुए घटना हुई. दरअसल पिटबुल जिस फ्लैट में रहता है उसका दरवाजा खुला था. जिससे वो बाहर आ गया और बच्ची पर हमला कर दिया.

घटना के बाद बच्ची को उपचार के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बच्ची के दोनो पैरों में पिटबुल ने काटा है. पीड़ित बच्ची छठवीं कक्षा की छात्रा है. वह घटना से बहुत डरी हुई है. इस घटना से सोसायटी के लोग बहुत डर गए हैं. वही पीड़ित बच्ची के परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद: पिटबुल डॉग का खौफनाक अटैक, मासूम के गाल को चीर दिया, आए 150 से ज्यादा टांके

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT