‘टॉर्चर ही किया जा रहा है…’, ये बोल रोने लगी देवरिया हत्याकांड में मृतक की बेटी, लगाया बड़ा आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में 6 लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. यहां जमीनी विवाद में हत्याकांड का ऐसा खूनी खेल खेला गया, जिसने जिले को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि जमीनी विवाद में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद्र यादव की हत्या की गई. इसके बाद प्रेम यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया और 5 लोगों की हत्या कर दी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक प्रेमचंद्र यादव की बेटी प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगया है.

पुलिस पर लगा ये आरोप

मृतक प्रेमचंद्र यादव की बड़ी बेटी ने बताया कि- ‘हत्याकांड के बाद से ही उन्हें टॉर्चर ही किया जा रहा है. कुछ लोग उनसे मिलने आए थे जिन्हें पुलिस ने भगा दिया और हमें घर के अंदर किया हुआ है.’ हांलाकि पुलिस ने फिलहाल इन आरोपों पर कुछ नहीं कहा है. प्रेम चंद्र यादव की बेटी का साफ कहना है कि अगर सत्यप्रकाश के घरवालों को इंसाफ चाहिए तो उसके परिवार को भी इंसाफ चाहिए. उसने कहा कि जैसे सत्य प्रकाश का परिवार चाहता है कि हमारे परिवार को फांसी हो, वैसे ही हम चाहते हैं कि उसके परिवार को भी फांसी हो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दोनों परिवारों ने दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले मुकदमे के तहत सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दिल-दहला देने वाली घटना

बता दें कि सोमवार को देवरिया में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. दूसरे परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियों और बेटे का गला काटा गया, गोली मारी गई. हमलावर इतने बेरहम हो चुके थे कि उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को नहीं छोड़ा. उसे मरा समझकर छोड़ गए. फिलहाल बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं मृतक परिवार का दूसरा बेटा सर्वेश दुबे ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT