बरेली: पेशे से टीचर असमत इस्लाम छोड़ बनी हिंदू, धर्म परिवर्तन की वजह जान चौंक जाएंगे

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों के चलते एक मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म को अपना लिया. बता दें कि महिला पेशे से टीचर है. अब महिला ने अपनी जान को अपने ही परिवार से खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसका परिवार कट्टरपंथी है. मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपनाने पर उसे उसके ही परिवार से खतरा है.  

असमत बनी नेहा

जिस मुस्लिम महिला ने सनातन हिंदू धर्म अपनाया है, उसका नाम असमत है. असमत अब सनातन धर्म अपनाकर नेहा बन गई है. नेहा बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली है. दरअसल महिला बचपन से ही भगवान शिव को अपना आराध्य मानती थी. वह बचपन से ही सनातन धर्म की तरफ आकर्षित थी.

तीन तलाक और हलाला का डर भी मन में था

पेशे से टीचर, असमत से नेहा बनी महिला महाकाल के दरबार में हाजिरी भी लगा चुकी है. नेहा के मुताबिक, उसके मन में तीन तलाक और हलाला का डर हमेशा था. इसलिए उसने अब हिंदू धर्म को अपना लिया है. नेहा के मुताबिक, वह बरेली की फाइक एन्क्लेव कॉलोनी की रहने वाली है. पिता असगर अली बीज विकास निगम में लेखाकार थे, जो अब इस दुनिया में नही हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नेहा ने आगे बताया, शुरू से ही उनको सनातन धर्म से प्रेम था. बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद अभी वह बीएड की पढ़ाई कर रही है. अध्यापन कार्य भी शुरू कर चुकी है. वह पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा है और अपना भला-बुरा अच्छे से जानती है. 

परिजन करवा रहे थे कट्टरपंथी से शादी

असमत से नेहा बनी महिला के मुताबिक, उसकी बहन, बहनोई और मां साथ मिलकर उसकी शादी एक ऐसे शख्स से कराने जा रहे थे, जो अपनी पत्नी को 3 तलाक दे चुका है और फिर उसका हलाला भी करवा चुका है. नेहा का कहना है कि उसे परिवार का ऐसा खराब फैसला मंजूर नहीं था. इसलिए उसने परिवार के खिलाफ जाकर घर छोड़ा और इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया. 

ADVERTISEMENT

परिवार ने लिखवाई अपहरण की गलत रिपोर्ट 

नेहा के अनुसार, उसके सनातनी बनने से उसका कट्टरपंथी परिवार बौखला गया है. उसने साजिश रचकर उसके सहकर्मी  मोहित सिंह के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में अपहरण की गलत रिपोर्ट लिखवाई है, जबकि इस केस में कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि अब नेहा ने सीएम योगी आदित्यनाथ, बरेली डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर परिवार से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

पुलिस ने क्या बताया?

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया, “इनकी मां की तरफ से तरफ से थाने में केस दर्ज करवाया गया था. मामले की जांच जारी है. वीडियो भी प्राप्त हुआ है. मामले की जांच पूरी गंभीरता के साथ की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT