बांदा: प्यार में धोखा खाए लोगों को चाय पर मिलती है छूट, जानिए ‘बेवफा चाय वाला’ की कहानी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में ‘बेवफा चाय वाला’ का ठेला लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. वजह है उसके चाय का रेट और नाम. यहां लव कपल को चाय के पूरे पैसे देने होते हैं वहीं प्यार में धोखा खाए युवक या युवती के लिए चाय में छूट रखी गई है. चाय बेच रहे लवलेश से जब इसके पीछे की वजह पूछी गई तो ये कहानी सामने आई.

‘बेवफा चाय वाला’ ठेले के ओनर लवलेश को प्यार में धोखा मिला था. लवलेश का कहना है कि प्यार में धोखे के बाद का दर्द कैसा होता है ये उनसे भला कौन जान सकता है. जीवन यापन करने के लिए लवलेश चाय का ठेला लगाते हैं पर वो धोखे के उस दर्द को अभी भी भुला नहीं पा रहे हैं. ऐसे में लवलेश ने प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए अपने ठेले पर चाय में छूट दे दी है.

लवलेश के पास पैसे नहीं थे इसलिए छोड़ गई गर्लफ्रेंड

लवलेश ने बताया कि एक युवती ने उसकी गरीबी देखकर छोड़ दिया था. लवलेश के ठेले आने वाले युवाओं से ये अपील भी करते हैं कि वे सोच-समझकर प्यार करें.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुंदेलखंड में बेरोजगारी?

लवलेश का कहना है कि वे बेरोजगारी से जूझ रहे हैं. बुंदेलखंड में बेरोजगरी का आलम है. बेरोजगारी के चलते मैंने चाय की दुकान खोली है. मेरा प्रयास है कि मैं लोगों को साफ-सुथरी और अच्छी टेस्टी चाय पिला सकूं. यहां प्यार वालो को भी प्यार और गम वालों को भी प्यार दिया जाता है. यहां कपल्स के लिए 15 रुपये व प्यार में धोखा खाये लोगो के लिए 10 रुपये की चाय बेची जाती है. लवलेश का कहना है कि अभी 6 वें दिन तक सबसे ज्यादा धोखा खाये लोग ही चाय पीने आये हैं.

बांदा: हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग से दुष्कर्म के बाद स्टेटस पर लगाई अश्लील तस्वीर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT