बांदा : ब्यूटी पार्लर गई नई नवेली दुल्हन नहीं आई वापस, इंतजार करता रहा परिवार, फिर पता चली बॉयफ्रेंड वाली बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : कहते है प्यार अंधा होता है, कोई भी प्यार के खातिर किसी भी हद्द तक जा सकता है. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News)  में सामने आया है. यहां एक युवती की शादी मई 2023 में हुई और वह मायके आई, वहीं दोबारा विदाई यानी गवना कार्यक्रम के पहले पार्लर के बहाने प्रेमी संग रफूचक्कर हो गयी. पिता और पति ने सब जगह खोजबीन की लेकिन नई दुल्हन का पता नही चल सका है. जिससे परेशान होकर पिता ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि सर्विलांस के माध्यम से ट्रेश करके जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

ब्यूटी पार्लर गई नई नवेली दुल्हन नहीं आई वापस

मामला बिसंडा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने 22 वर्षीय बेटी की शादी 28 मई 2023 को तिंदवारी थाना क्षेत्र गांव में की थी, लड़की ससुराल से मायके आयी थी. उसका गवना कार्यक्रम यानी दोबारा विदाई का 23 अक्टूबर को कार्यक्रम तय था. घर से पार्लर और बाजार सामान खरीदने का बहाना करके निकली थी. जब लौटकर नही आई तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नही चल सका. लेकिन यह पता चला कि लड़की को पड़ोस का एक लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया है.

परिजनों के मुताबिक लड़की अपने गहने और 15000 रुपये भी साथ ले गयी है. उन्होंने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस से की शिकायत

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए SHO बिसंडा श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि, ‘एक व्यक्ति थाना आकर शिकायती पत्र दिए हैं कि उनकी बेटी को गांव का एक लड़का ले गया है. तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सर्विलांस के जरिये ट्रेश करने की कोशिश की जा रही है, युवती की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी, जल्द बरामद करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT