अमेरिका की ओलिविया ने हमीरपुर आकर सचिन से की शादी, विदेशी बहू को देखने के लिए उमड़ा हुजूम
वो कहते हैं न कि प्यार की न कोई सीमा होती है और न कोई बंधन. इसी कहावत को चरितार्थ किया है हमीरपुर के सचिन और अमेरिका की ओलिविया ने…
ADVERTISEMENT

Hamirpur News: वो कहते हैं न कि प्यार की न कोई सीमा होती है और न कोई बंधन. इसी कहावत को चरितार्थ किया है हमीरपुर के सचिन और अमेरिका की ओलिविया ने. आपको बता दें कि सात समुंदर पार कर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आकर अमेरिका की ओलिविया नामक युवती ने जिले के सचिन शर्मा नामक युवक से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली है. धूम-धाम से हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सब की निगाहें अमेरिकी दुल्हन पर टिकी रहीं.









