अमेरिका की ओलिविया ने हमीरपुर आकर सचिन से की शादी, विदेशी बहू को देखने के लिए उमड़ा हुजूम

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: वो कहते हैं न कि प्यार की न कोई सीमा होती है और न कोई बंधन. इसी कहावत को चरितार्थ किया है हमीरपुर के सचिन और अमेरिका की ओलिविया ने. आपको बता दें कि सात समुंदर पार कर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आकर अमेरिका की ओलिविया नामक युवती ने जिले के सचिन शर्मा नामक युवक से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली है. धूम-धाम से हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सब की निगाहें अमेरिकी दुल्हन पर टिकी रहीं.

जानें ओलिविया के बारे में

दरअसल, हमीरपुर जिले के भिलावा के रहने वाले सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय ओलिविया वेन नामक युवती से दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई. फिर दोनों ने एक होने का फैसला किया. कल रात 23 नवंबर को ओलिविया और सचिन की हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हो गई. शर्मा परिवार में इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं.

हमीरपुर के भिलावा के नरायन नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी महेश शर्मा और उनकी पत्नी उमा शर्मा बीते कई दिनों से विदेशी बहू की आवभगत की तैयारियों में लगे हुए थे. महेश शर्मा ने बताया कि उनके बड़े बेटे सचिन शर्मा ने बीटेक करने के बाद एमबीए की पढ़ाई अमेरिका में की. फिर उनकी वहां जॉब लग गई. इसी दौरान सचिन की ओलिविया वेन से मित्रता हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. बात शादी की आई तो सचिन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के लिए ओलिविया को तैयार कर लिया.

ओलिविया के पिता की कोरोना में हो गई थी मौत

ओलिविया भी दो दिन पहले अपनी मां के साथ सचिन के घर आ चुकी थीं और कल होने वाली शादी की तैयारियों में लगी हुई थीं. ओलिविया मूल रूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली हैं. ओलिविया के पिता डन-वेन की वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महेश शर्मा ने बताया कि सचिन काफी समय से अमेरिका में ही रहकर जॉब कर रहा है. उसे अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिला हुआ है. अब अमेरिका नागरिक ओलिविया वेन से शादी होने के बाद सचिन को वहां की नागरिकता भी मिल जाएगी, जिसके बाद वह एनआरआई हो जाएगा. कल रात हुई इस अनोखी शादी की हमीरपुर के अलावा आस पास के जिलों में खूब चर्चा हो रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT