‘आप ही लोग तो मरवाते हैं’, आजम खान ने कही ये बात तो पुलिस अफसर ने पलट कर दे दिया जवाब
Azam Khan news: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कभी अपने ऊपर लदे मुकदमों को लेकर, तो कभी…
ADVERTISEMENT
Azam Khan news: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कभी अपने ऊपर लदे मुकदमों को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर, आजम खान की चर्चा अक्सर सुनने को मिल जाती है. अभी पिछले ही दिनों आजम खान एक पुलिस अधिकारी को एहसान याद दिलाते दिखे थे. यह वीडियो काफी वायरल हो गया. अब एक बार फिर आजम खान एक पुलिस अधिकारी पर तंज कसते नजर आए हैं. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आइए आपको पहले बताते हैं कि मामला क्या है. असल में आजम खान शुक्रवार को दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में पेशी में पहुंचे थे. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी थे. इसी दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आजम खान पुलिस के जमावड़े को देखकर भड़कते नजर आए. आजम खान ने पुलिसवालों को देखते ही एक इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी से कहा कि आप ही लोग तो मरवाते हैं.
इसपर इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी ने जवाब दिया कि अरे हम कैसे मरवा देंगे. ये छोटी सी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.अब लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर आजम खान ने ये मरवाने वाली बात किस संदर्भ में कही है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट के अंदर गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव जीवा पुलिस अभिरक्षा में था. इसी तरह प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हुई थी. तब आजम खान ने चुनावी प्रचार के दौरान अतीक-अशरफ की हत्या के मुद्दे को खूब उठाया था और लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि क्या चाहते हो कोई आए और गोली मारकर चला जाए.
ऐसा माना जा रहा है कि आजम खान ने हालिया जीवा हत्याकांड के संदर्भ में रामपुर पुलिस को लेकर यह तंज कसा है. जीवा हत्याकांड के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर भी है. लोग यूपी में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर और बेखौफ अपराधियों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लखनऊ की वारदात के बाद यहां वकीलों ने सुरक्षा के मामले को उठाते हुए एक दिन के लिए काम भी रोका था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT