रामपुर: रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, सामने से आ रही थी ट्रेन, ऐसे टला बड़ा हादसा

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देर रात करीब 3:30 बजे गजरौला से रामपुर आ रहा मदर डेयरी दूध के पैकेट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. जिससे रामपुर-मुरादाबाद के बीच रेलवे लाइन बाधित हो गया. रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही उस वक्त रेलवे ट्रैक पर आ रही लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

दूध से भरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि उसमे सवार दो हेल्पर घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के सीनियर अधिकारी और रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे ट्रैक से मिनी ट्रक (डीसीएम) को हटाकर सुचारू रूप से चलाने के लिए रेलवेकर्मी डैमेज इलेक्ट्रिक लाइन को ठीक करने में लगे हैं. लाइन डैमेज होने की वजह से डाउन लाइन पर ट्रेन को गुजारा जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक जल्दी ही रेलवे लाइन को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

इस विषय पर देवी दयाल सीओ जीआरपी मुरादाबाद ने बताया कंट्रोल के द्वारा बताया गया कि गजरौला की तरफ से एक मिनी ट्रक जो मदर डेयरी दूध के पैकेट लेकर मुरादाबाद की तरफ से जा रहा था और यहां इस पुल के पास में आकर अनियंत्रित होकर गिर गया. उसी दौरान ट्रैक पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आ रही थी. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी को रोक लिया. ऑफलाइन इंजन से ट्रक की बॉडी टच हो गई पर उसे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ड्राइवर और उसके साथ हेल्पर थे मदर डेयरी की गाड़ी में. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. हेल्पर हॉस्पिटल में है और खतरे से बाहर है. जो तार टूट गए हैं उसमें कार्य किया जा रहा है. डाउन लाइन भी क्लियर हो गई है. जिसमें से नौचंदी एक्सप्रेस को डाउन लाइन से निकाला गया है.

कौशांबी: ट्रेन के इंजन से इस तरह टकराया सांड, मगर बड़ा हादसा होने से टला, जानिए पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT