कप्तान साहब 18 की हूं शादी करवा दो…युवती ने पुलिस से लगाई अजीब गुहार, फिर पता चली ये बात
Rampur: रामपुर में एक युवती थाने पहुंच गई और कोतवाल से मिलने की मांग करने लगी. जैसे ही कोतवाल आए, युवती ने अपना आधार कार्ड उन्हें दिखा दिया और बोली की पुलिस उसकी शादी करवा दे.
ADVERTISEMENT

Rampur
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में अचानक एक युवती थाने आ गई. थाने में मौजुद पुलिसकर्मियों ने युवती से थाने आने का कारण पूछा? मगर युवती ने साफ कहा कि उसे तो सिर्फ कप्तान साहब यानी कोतवाल से ही मिलना है. तभी वहां कोतवाल भी आ गए. इस दौरान युवती ने जो किया, उसे देख सभी दंग रह गए.









