कम नहीं हो रहीं आजम की मुश्किलें, अब अब्दुल्ला के 5 करीबियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, जानें

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद विधायकी गंवानी पड़ी है. वहीं, अदालत के बाद अब पुलिस ने भी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा कार्रवाई में अब्दुल्ला आजम के करीबी युवकों और पूर्व रामपुर नगरपालिका चेयरमैन अजहर अली खान सहित पांच पर गैंगस्टर की करवाई की गई है. मामला जौहर यूनिवर्सिटी में पालिका से चोरी की गई क्लीनर मशीन को छिपाने से जुड़ा है.

पुलिस ने कही ये बात

इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया, “मार्च 2014 में नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा पीपी इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक दिल्ली की कंपनी से सड़क साफ करने की एक मशीन खरीदी गई थी. कुछ दिनों तक यह मशीन यहां पर चलती रही और इससे सड़कें साफ होती रहीं. उसके बाद यह मशीन गायब हो गई. 19/09/2022 को रामपुर के रहने वाले बाकर खान ने थाना कोतवाली में एक तहरीर दी. उनके द्वारा ही इस मशीन के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि यह मशीन 2017 तक जौहर यूनिवर्सिटी में चलती रही और उसके बाद इसे वहीं पर दबा दिया गया और यह वहीं पर दबी हुई है.

डॉ. संसार सिंह ने आगे बताया, “बाकर खान द्वारा बताया गया कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान और उनके बेटे की शह पर यह मशीन तत्कालीन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजहर खान, सालिम, अनवार, तालिब और प्रदीप ने गायब की गई थी. उनकी तहरीर पर मुकदमा कायम हुआ था. कोतवाली में 211/22 और विवेचना के बाद आरोपित प्रेषित किया जा चुका है. आज एसपी रामपुर साहब की संस्तुति पर जिलाधिकारी रामपुर द्वारा इन पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखने की कार्रवाई की गई है. अब इसमें जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इन पांचों अभियुक्त के पास जो-जो अवैध संपत्ति है, उसे जब्त किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT