लेटेस्ट न्यूज़

15 दिन प्रेमी तो 15 दिन पति के पास...1 साल में 10 बार भाग चुकी रामपुर की युवती ने रखी ये डिमांड, गजब मामला

आमिर खान

UP News: यूपी के रामपुर में एक पत्नी ने अपने पति के सामने ऐसी मांग रखी, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.

ADVERTISEMENT

Rampur, married woman ran away with lover ten times, husband for 15 days and woman for 15 days with lover, Panchayat, Rampur News, रामपुर, दस बार प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला, 15 दिन पति 15 दिन प्रेमी के साथ महिला , पंचायत, रामपुर न्यूज
Rampur News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share

UP News: यूपी के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत में एक शादीशुदा युवती ने अजीब प्रस्ताव रखा है. उसने कहा है कि वह 15 दिन अपने पति और बाकी 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी. बता दें कि ये युवती इस साल 10वीं बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. मगर हर बार पति उसे खोज कर ले आता था. ऐसे में जब मामला पंचायत के पास आया तो शादीशुदा युवती ने ऐसी मांग रखी, जिसे सुन हर कोई चौंक गया.

यह भी पढ़ें...