लेटेस्ट न्यूज़

15 दिन प्रेमी तो 15 दिन पति के पास...1 साल में 10 बार भाग चुकी रामपुर की युवती ने रखी ये डिमांड, गजब मामला

आमिर खान

UP News: यूपी के रामपुर में एक पत्नी ने अपने पति के सामने ऐसी मांग रखी, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.

ADVERTISEMENT

Rampur, married woman ran away with lover ten times, husband for 15 days and woman for 15 days with lover, Panchayat, Rampur News, रामपुर, दस बार प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला, 15 दिन पति 15 दिन प्रेमी के साथ महिला , पंचायत, रामपुर न्यूज
Rampur News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: यूपी के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पंचायत में एक शादीशुदा युवती ने अजीब प्रस्ताव रखा है. उसने कहा है कि वह 15 दिन अपने पति और बाकी 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहेगी. बता दें कि ये युवती इस साल 10वीं बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. मगर हर बार पति उसे खोज कर ले आता था. ऐसे में जब मामला पंचायत के पास आया तो शादीशुदा युवती ने ऐसी मांग रखी, जिसे सुन हर कोई चौंक गया.

बता दें कि पत्नी का ये प्रस्ताव सुनकर पति भी दंग रह गया. पति ने पंचायत में पत्नी के सामने हाथ जोड़े और कहा कि मुझे माफ करो और अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो.

साल में 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है

ये पूरा मामला थाना अजीम नगर और टांडा क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है. अजीम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी डेढ़ साल पहले पड़ोस के ही गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता का टांडा क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. 

यह भी पढ़ें...

1 साल पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पंचायत में मामला आया. पंचायत के दखल से युवती वापस पति के घर आ गई. मगर इसके बाद भी वह अपने प्रेमी के साथ फरार होती रही. 1 साल में 10 बार वह प्रेमी के साथ भाग चुकी है.

8 दिन पहले फिर भागी युवती

मिली जानकारी के मुताबिक, 8 दिन पहले शादीशुदा युवती फिर प्रेमी के साथ भाग गई. पति थाने पहुंचा. उसने केस दर्ज करवाने से इनकार कर दिया और पुलिस से निवेदन किया कि वह उसकी पत्नी को फिर खोजकर ले आए. पुलिस ने मामले की जांच की और युवती को बरामद कर लिया.

बताया जा रहा है कि युवती एक ही रात अपने पति के पास ठहरी और फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये देख पति इस बार प्रेमी के घर ही पहुंच गया. वहां उसकी पत्नी प्रेमी युवक के साथ ही थी. इस दौरान पति ने पत्नी से वापस घर चलने के लिए कहा. मगर पत्नी ने साफ इनकार कर दिया. 

फिर पत्नी की इस मांग से रह गए सभी हैरान

मामले को लेकर फिर पंचायत बैठी. पंचायत में पत्नी ने प्रस्ताव दिया कि वह 15 दिन पति तो बाकी 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी. ये सुनते ही पति ने पत्नी के सामने हाथ जोड़ लिए और उससे कह दिया कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहे. फिलहाल ये पूरा मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp