उमेश पाल हत्याकांड: नकाबपोश शाइस्ता की पहचान बनी चुनौती, पुलिस अब अतीक की पत्नी को ऐसे पकड़ेगी
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक पुलिस 2 बदमाशों को ढेर कर पाई है. बाकी सभी शूटर्स फरार चल रहे हैं. फरार शूटर्स…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक पुलिस 2 बदमाशों को ढेर कर पाई है. बाकी सभी शूटर्स फरार चल रहे हैं. फरार शूटर्स में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी शामिल है तो वहीं पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश है. फरार शूटर्स के साथ-साथ अब पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर भी 25 हजार का इनाम रखा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए पुलिस अब बड़ा कदम उठाने जा रही है.
अतीक की पत्नी का जारी होगा पोस्टर
बता दें कि अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी दिक्कत शाइस्ता परवीन की पहचान है. इसलिए अब पुलिस शाइस्ता परवीन का स्केच तैयार करवाने में जुट गई है. हुलिए के आधार पर पुलिस शाइस्ता परवीन का स्केच बनाने की तैयारी कर रही है, जिससे जल्द से जल्द शाइस्ता परवीन को पकड़ा जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस के पास सभी फोटो नकाब में हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता की जितनी भी फोटो मिली हैं, वह सभी नकाब में है. इन फोटो में उसका चेहरा नहीं दिख रहा है. ऐसे में अतीक की पत्नी की पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस के पास शाइस्ता की कोई भी ऐसी फोटो नहीं है, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा हो.
ADVERTISEMENT
अतीक, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी है केस दर्ज
अब इसी को लेकर पुलिस शाइस्ता परवीन का स्केच बनवाने जा रही है. इसके बाद अतीक की पत्नी का पोस्टर जारी होगा. आपको यह भी बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. इस मामले में अतीक अमहद, उसका बेटा असद और पत्नी, तीनों के खिलाफ केस दर्ज है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पुलिस ने जहां शाइस्ता परवीन के ऊपर 25 हजार का इनाम रखा है तो वहीं अतीक के बेटे असद समेत पांचों फरार शूटर्स के ऊपर 5-5 लाख का इनाम रखा है. पुलिस और जांच एजेसियां इन सभी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.
ADVERTISEMENT