प्रयागराज : सपा नेता ने नगर निगम की टीम को राइफल लेकर दौड़ाया! वीडियो वायरल होने के बाद दी ये सफाई

पंकज श्रीवास्तव

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे अमरनाथ सिंह मौर्य का हाथ में बंदूक लेकर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Prayagraj News
Prayagraj News
social share
google news

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे अमरनाथ सिंह मौर्य का हाथ में बंदूक लेकर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि वो नगर निगम की टीम को अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर दौड़ा रहे थे. पुलिस ने इस मामले में थाना धूमनगंज में सरकारी काम मे बाधा डालने के मामले में FIR भी दर्ज कर ली है.

नगर निगम की टीम को राइफल लेकर दौड़ाया!

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में सपा नेता अमरनाथ मौर्या ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने असलहा लेकर किसी को दौड़ाने और धमकाने से साफ तौर पर इंकार किया है. अमरनाथ सिंह मौर्य ने कहा है कि रक्षाबंधन के अवकाश के चलते उनके निजी सुरक्षा कर्मी उनके साथ मौजूद नहीं थे. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर नजर वह अपना लाइसेंसी असलहा खुद लिए हुए थे. सपा नेता ने कहा है कि, लोकतंत्र में लाइसेंसी असलहा रखना कोई अपराध नहीं है.

वीडियो वायरल होने के बाद दी ये सफाई

सपा नेता ने कहा कि, 'मंगलवार को वह गंगा पार एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गए थे। वहीं पर उन्हें फोन पर यह सूचना दी गई कि उनकी जमीन पर किसान यूनियन के कुछ अराजक लोग कब्जा कर रहे हैं. उस जमीन पर रखा हुआ उनका ईंट और बालू नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जबरन गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं. जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे और नगर निगम की टीम को उन्होंने ऐसा करने से रोका था.' उन्होंने कहा इसके बाद वह धूमनगंज थाने भी गए थे और वहां पर समझौता हुआ था. कुछ ईंटों को नगर निगम की टीम ने वापस कर दिया था जबकि कुछ सामान नगर निगम की टीम उठा ले गई थी.

यह भी पढ़ें...

अमरनाथ मौर्या ने दलील दी है कि बगैर नोटिस के नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि उस जमीन के मेरे पास कागजात मौजूद हैं और खतौनी में भी वह जमीन मेरे नाम पर दर्ज है. सपा नेता ने कहा है कि वायरल वीडियो को लेकर उन्हें मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है. लेकिन उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस जांच करेगी। जिसमें उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वह जांच का सामना करेंगे.

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं आईपीएस और एसीपी धूमनगंज पुष्कर वर्मा ने इस मामले के बारे में बताया कि, 'प्रीतम नगर में स्थित पार्क में सफाई अभियान के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को कूड़ा व अन्य सामग्री हटाने पहुंची थी. इस बीच असलहा लिए एक व्यक्ति दो तीन अन्य लोगों के साथ पहुंचा था. उसने नगर निगम टीम को रोका और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी कोशिश की. जिस मामले में धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले में जांच के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी.'
 

    follow whatsapp