बच्चे के संग इस महिला टीचर के और भी हैं प्यारे वीडियो, वायरल हुई कहानी तो की ये अपील

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

एक महिला टीचर का बच्चे को समझाते हुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, मामला सामने आने के बाद यह चर्चा चली थी कि यह वीडियो बिहार के छपरा जिले का है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मगर यूपी तक की पड़ताल में कुछ और ही कहानी सामने आई. हमारी पड़ताल में पता चला कि या वायरल वीडियो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का है.

आपको बता दें कि जिन महिला टीचर का वीडियो वायरल हुआ है, उनका नाम विशाखा त्रिपाठी है और उनके साथ में अर्थव नामक बच्चा है.

ADVERTISEMENT

विशाखा ने यूपी तक को बताया कि उस दिन अर्थव क्लास में शरारत कर रहा था और उसे समझाने के लिए उन्होंने ‘ओवरएक्टिंग’ की.

विशाखा के अनुसार, उस समय एक दूसरी टीचर निशा दीनू वहां मौजूद थीं, जिन्होंने ये वीडियो बना लिया था.

ADVERTISEMENT

विशाखा ने अन्य टीचरों से खास अपील करते हुए कहा, “प्लीज बच्चों को मारना पीटना बंद कीजिए, उन्हें प्यार से हैंडल करिए.”

बता दें कि जब हमने विशाखा का इंस्टाग्राम अकाउंट टटोला तो हमें और ऐसे वीडियो दिखे जिसमें वह बच्चों के साथ ‘प्यार भरी बातें’ करतीं नजर आईं.

ऐसी ही और खबर यहां पढ़ें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT