प्रयागराज: दारोगा और उसके साथियों पर चलती कार में महिला से गैंगरेप का आरोप, केस दर्ज

पंकज श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj News) जिले में एक दारोगा और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगा है. एक महिला का आरोप है कि…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj News) जिले में एक दारोगा और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगा है. एक महिला का आरोप है कि चौकी इंचार्ज उसे 21 सितंबर की रात अपनी निजी कार में भदोही लेकर गया और उसके साथ चलती कार में रेप किया और उसका वीडियो भी बनाया.

सराय ममरेज थाना पुलिस चौकी में तैनात दरोगा पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि हफ्ते भर पहले उसके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया था. इसकी शिकायत करने वह पुलिस चौकी जंघई पहुंची तो कार्रवाई की बात कहकर चौकी इंचार्ज ने वापस कर दिया.

आरोप है कि 21 सितंबर की शाम चौकी इंचार्ज ने महिला के पास फोन कर बताया कि जो व्यक्ति उसे धमकी भरा काल कर रहा है, वह भदोही का रहने वाला है.

महिला के मुताबिक, चौकी इंचार्ज ने साथ चलने के लिए उसे शाम 6 बजे तक चौकी पर बुलाया और कार में बैठाकर भदोही ले गया. रास्ते में उसे ठंडे पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद कार में ही उसके साथ रेप किया. फिलहाल दारोगा समेत चार अन्य पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर एसीपी हंडिया को मामले की जांच सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें...

आरोपी दरोगा सुधीर पांडेय जंघई चौकी में तैनात है. महिला के आरोपों के बाद चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय, अर्जुन, सभाजीत और संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, कार्यवाहक डीसीपी गंगानगर रविशंकर निम के मुताबिक, इसकी जांच में अगर चौकी इंचार्ज दोषी पाए जाएंगे तो निलंबन की कार्रवाई तय है. फिलहाल, आरोपी दारोगा को पुलिस चौकी से हटा दिया गया है, जिससे जांच प्रभावित न हो सके.

    follow whatsapp