प्रयागराज के अनिल ने बापू की याद में अपने घर को ही महात्मा गांधी संग्रहालय में किया तब्दील
आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है. लोग अपने-अपने तरीकों से गांधी को याद कर रहे हैं. प्रयागराज के जॉर्ज…
ADVERTISEMENT
आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मना रहा है. लोग अपने-अपने तरीकों से गांधी को याद कर रहे हैं.
प्रयागराज के जॉर्ज टाउन के निवासी अनिल कुमार रस्तोगी ने बापू की याद में अपने घर में ही महात्मा गांधी का संग्रहालय बनाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अनिल ने अपने घर को गांधी से जुड़ी हुई कई चीजों को इकट्ठा करके संग्रहालय में तब्दील कर दिया है.
68 साल के अनिल रस्तोगी का बचपन से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति बहुत लगाव हैं.
ADVERTISEMENT
महात्मा गांधी के बारे में लिखी हर किताब और हर जानकारी अनिल पढ़ते हैं. अनिल का सपना था कि वह बापू की याद में एक संग्रहालय बनाए.
अनिल रस्तोगी ने इस म्यूजियम के लिए कलेक्शन की शुरुआत 41 साल पहले 1969 में बापू के जयंती से शुरू की थी.
ADVERTISEMENT
इसी कलेक्शन को तकरीबन 7 साल पहले अनिल ने महात्मा गांधी को समर्पित कर दिया.
अनिल रस्तोगी द्वारा बनाए गए इस संग्रहालय को लोग देखने आते हैं.
इस संग्रहालय में गांधी पर अब तक जारी लगभग हर एक ग्रीटिंग्स, सिक्के, सोविनियर, टोकंस,स्पेशल कवर्स, फोन कार्ड्स आदि मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT