प्रयागराज: अधूरी तैयारी के बीच सूर्य को अर्ध्य देंगी व्रती, ऐसा है गंगा किनारे का हाल
लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है, लेकिन संगम में छठ महापर्व की तैयारियां अभी भी आधी अधूरी हैं. कीचड़ और गंदगी का…
ADVERTISEMENT
लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है, लेकिन संगम में छठ महापर्व की तैयारियां अभी भी आधी अधूरी हैं. कीचड़ और गंदगी का अंबार फैला है. कल यानी रविवार को व्रती महिलाएं इसी अव्यस्था के बीच डूबते सूरज को अर्ध्य देंगी.अभी भी प्रसाशन की तैयारिया अधूरी नजर आ रही हैं. पूजा के लिए लोग स्थान ढूंढकर बेदी बना रहे हैं और कोस रहे है ऐसी व्यवस्था को.
संगम में बाढ़ का पानी काफी देर तक रुका रहा और जब पानी पीछे जाने लगा तो कीचड़ और गंदगी छोड़ गया. वो अभी ठीक से सूख नहीं पाया है. इसी अवस्था के बीच व्रती महिलाएं डूबते सूरज को अर्ध्य देंगी. संगम किनारे पूजा का स्थान बना रहे लोग भी इस व्यवस्था से नाराज हैं और कह रहे हैं कि जब पता है कि छठ का त्यौहार आ रहा है तो उससे पहले प्रशासन को सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए थीं.
शनिवार को भी जमीन समतल करने का काम किया जा रहा है, लेकिन कीचड़ गंदगी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है. लोगों का कहना है कि यहां कीचड़ बहुत है, जिससे फिसलने का खतरा बना हुआ है. वहीं संगम किनारे पूजा के लिए बनाए जा रहे स्थान पर लोगों ने अपना नाम लिख दिया है जिससे उनकी जगह की पहचान हो सके.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महापर्व छठ के लिए CM योगी की हाई लेवल बैठक, आतिशबाजी संग इन चीजों पर जारी किए गए निर्देश
ADVERTISEMENT