प्रयागराज: नई दुल्हन का स्वागत कर रही थी महिलाएं तभी हुआ कुछ ऐसा कि उठ गई दूल्हे की अर्थी

पंकज श्रीवास्तव

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में नई बहू आई तो घरवालों में खुशी का ठिकाना नहीं…

ADVERTISEMENT

02KHAP__Honour_Killing3__1_
02KHAP__Honour_Killing3__1_
social share
google news

Prayagraj News Hindi: प्रयागराज से चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में नई बहू आई तो घरवालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी खुश थे, दुल्हन के स्वागत में महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं. नई बहू का तरह-तरह से स्वागत हो रहा था. मगर तभी वहां एक ऐसी खबर आई, जिससे घर में कोहराम मच गया और सारी खुशियां पल भर में कभी न भूलने वाले गम में बदल गई. दरअसल जो दूल्हा अपनी दूल्हन लेकर आया था उसी दूल्हे ने कमरे में कथित तौर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

विस्तार से जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला

यूपी न्यूज़ टुडे: दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला प्रयागराज के करमा, बालापुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले रामराज का 20 साल का बेटे नागेश अपने घर में ही एक किराने की दुकान चलाता था. मिली जानकारी के मुताबिक, नागेश की बारात सोमवार को घूरपुर के एक गेस्ट हाउस में गई थी.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, खुशी-खुशी बारात मंगलवार को घर आई. घर वालों ने नव दंपत्ति का स्वागत किया. महिलाएं रस्मे निभा रही थी और स्वागत में मंगल गीत गाए जा रहे थे. तभी किसी ने सूचना दी कि दूल्हे नागेश ने फांसी लगा ली.

खबर सुनकर ही परिजन कमरे की तरफ भागे तो उनके होश उड़ गए. दूल्हे बना नागेश फंदे पर लटका था. उसे उतार कर फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. खबर दुल्हन को मिली तो वह  बेसुध हो गई. उसकी सारी खुशियां एक पल में गम में बदल गई.

UP News Today: इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग इस घटना से हैरान हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना न दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.

प्रयागराज: हर साल उजड़ता है रेत पर बसा तंबुओं का शहर, लेकिन 16 साल से बरकरार है ये शिविर

    follow whatsapp