बरेली: तहरीर लिखने के लिए नहीं दिया पेन तो BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा, जानें
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल बरेली के थाना प्रेम नगर…
ADVERTISEMENT

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. दरअसल बरेली के थाना प्रेम नगर में प्राथी को मुंशी ने प्रार्थना पत्र लिखने के लिए पेन देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर विवाद इतना बड़ गया कि भाजपा नेताओं ने कई घंटे तक थाने में ही जमकर हंगामा किया.
ये है मामला
एक तरफ पुलिस अफसर जनता और पुलिस के बीच दूरियां को कम करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे यह दूरियां बढ़ जाती हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बरेली के थाना प्रेम नगर से. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवक शिकायत लिखवाने के लिए थाने आया था. इस दौरान उसने मुंशी से प्रार्थना पत्र लिखने के लिए कलम मांग ली. मुंशी ने कलम देने से साफ इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने मुंशी से पेन मांगा. इस पर मुंशी ने कहा कि उसके पास मारकर है, कलम नहीं है. बताया ज रहा है कि उस दौरान मुंशी के पास पेन मौजूद था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. कुछ ही देर में प्रार्थी ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बुलवा लिया. बता दें कि प्राथी हरीश गौतम भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं.
भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे
प्रार्थी ने मामले की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को दी. मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. भाजपा नेताओं ने इस बारे में शिकायत करने के साथ-साथ घटना को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही.
हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद एसआई वीरेंद्र प्रताप ने सभी को समझाते हुए मामला को किसी तरह शांत कराया. फिलहाल इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.
गौरतलब है कि डेलापीर निवासी प्रार्थी हरीश गौतम को एक व्यक्ति अभद्र मैसेज करते हुए परेशान कर रहा है, जिसकी शिकायत करने प्रार्थी थाना प्रेमनगर पहुंचा था जहां उसका यह विवाद हो गया.
बरेली: बीजेपी नेता ने गरीब मजदूर की झोपड़ी पर चलाया बुलडोजर, केस दर्ज, जानें पूरा मामला