नोएडा के नामी अस्पताल में पैर दर्द लेकर भर्ती हुआ इंजीनियर, मौत हो गई और बिल आया 15 लाख का

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक नामी अस्पताल पर लापरवाही के चलते युवक की मौत का आरोप लगा है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लाखों के बिल लेने के बावजूद अस्पताल की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.

बता दें कि मथुरा के रहने वाले जितेंद्र परिवार के साथ न्यू अशोक नगर में रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके 24 वर्षीय बेटे विकास को पैर में दर्द की शिकायत हुई थी. दर्द ज्यादा तेज होने पर परिजनों ने उसे नोएडा के सेक्टर 62 स्तिथ फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. मगर करीब दस दिन होने के बाद आज अस्पताल ने विकास को मृत घोषित कर दिया. इसी के साथ आरोप है कि अस्पताल ने मृतक के परिजनों के हाथ में 15 लाख का बिल भी थमा दिया.

थमाया 15 लाख का बिल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद परिजन भड़क गए. उन्होंने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि 15 लाख रुपए के बिल के बाद भी अस्पताल ने लापरवाही बरती जिस वजह से उनके 24 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. बता दें कि मृतक पेशे से इंजीनियर था.

इस पूरे मामले पर मृतक की मौसी गीता ने कहा कि दस दिनों से अस्पताल बेटे का इलाज कर रहा था. उनके बच्चे को केवल पैर में दर्द की शिकायत थी. कल रात डॉक्टरों ने कहा था कि 3 लाख का इंजेक्शन लगेगा तो उसकी हालत में सुधार आ जाएगा, लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद तो उसकी हालत और खराब हो गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे पहले आईसीयू में शिफ्ट किया और फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया. आज अस्पताल कर रहा है कि उसकी मौत हो गई और अब 15 लाख का बिल हमारे हाथों में थमा दिया है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: शराब पीने के दौरान हुई बहस, युवक ने हेलमेट से कर दी दोस्त की हत्या? जानिए मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT