प्रेम, विवाह फिर कर दिया कांड…कौशांबी में यूपी पुलिस के कांस्टेबल पर उसकी पत्नी ने लगाए बड़े आरोप

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

Kaushambi
Kaushambi
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि युवती को कांस्टेबल ने साल 2022 में कानपुर में तैनाती के दौरान प्रेम जाल में फंसाया और आर्य समाज मंदिर में शादी की. आरोप है कि अब कांस्टेबल युवती को छोटी जाति का बताकर छोड़ रहा है और वह दूसरी शादी करने जा रहा है.

युवती का ये भी आरोप है कि गर्भवती होने पर कांस्टेबल ने जबरन डॉक्टर के पास ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया. सिर्फ ये ही नहीं बल्कि युवती का ये भी आरोप है कि उसके कांस्टेबल पति ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है. अब युवती का आरोप है कि पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है. उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

कांस्टेबल ने किया युवती के साथ धोखा

पीड़ित युवती ने बताया, वह कानपुर नगर की रहने वाली है. साल 2022 में उसकी मुलाकात अभिषेक कुमार से हुई थी. अभिषेक कुमार UP पुलिस में कांस्टेबल है. कानपुर में तैनाती के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई. फिर अभिषेक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर 5 अप्रैल 2023 को आर्य समाज मे शादी कर ली. उसके बाद 20 अप्रैल 2023 को हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

युवती का कहना है कि अब उसका पति बोलता है कि वह छोटी जाति की है और वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा. यहां तक की उसके परिजन भी मारपीट करते हैं. अब पति दूसरी शादी करने जा रहा है. पुलिस भी कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

केस हुआ दर्ज

बता दें कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सिंह के खिलाफ कमिश्नरनेट कानपुर नगर के पनकी थाने में बी.एन.एस के तहत दहेज उत्पीड़न, रेप, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर सिराथू DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया, मामला संज्ञान में आया है. जांच करवाई जा रही है. सिपाही पर उसकी पत्नी ही आरोप लगा रही है. महिला के द्वारा ये आरोप लगाया गया है कि उसका पति अब दूसरी शादी कर रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT