कौशांबी: 3 मासूम बच्चियां रहस्यमय तरीके से हुई गायब, मामला जान पुलिस भी सन्न, माजरा क्या है?
कौशांबी में एक ही परिवार की 3 मासूम बच्चियां रहस्यमी तरीके से घर से लापता हो गई हैं. इस मामले से पुलिस भी सकते में आ गई है. बच्चियों के पिता ने थाने में तहरीर दी है. बच्चियों को खोजने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Kaushambi
Kaushambi News: कौशांबी में एक पति-पत्नी अपनी तीन लड़कियों को घर छोड़कर खेत में काम करने के लिए चले गए. कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो उनकी दुनिया ही पलभर में बदल गई. दरअसल अपनी जिन 3 मासूम बेटियों को वह घर पर छोड़कर चले गए थे, वह तीनों गायब थी. परिजनों ने तीनों को काफी खोजा. मगर किसी भी नाबालिग लड़की का पता नहीं चला. तीनों मासूमों की उम्र 6, 10 और 12 साल है. परिजन काफी दिनों तक तीनों को खोजते रहे. मगर किसी का कुछ सुराग ही नहीं मिला. जिस तरह से एक ही परिवार की 3 छोटी बच्चियां रहस्यमय तरीके से गायब हुई हैं, उसने सभी को चौंका दिया है. फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है.









