पत्नी को चढ़ा नेतागिरी का खुमार और लगवा दिए शहर में होर्डिंग, अब बात तलाक तक पहुंची
आगरा में एक पत्नी को राजनीति करने का शौक लग गया. पति के मना करने पर भी पत्नी पूरा दिन राजनीति में एक्टिव रहने लगी. राजनीति को लेकर पति-पत्नी के बीत इतना विवाद हुआ कि अब बात तलाक तक पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक फोटो
Agra News: कहते हैं ‘राजनीति का खुमार जब चढ़ता है तो सर चढ़कर बोलता है.’ राजनीति के चक्कर में वाद-विवाद होने की बातें आपने भी सुनी होगी. मगर आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वैसा कुछ शायद ही आपने इससे पहले कभी सुना हो. दरअसल यूपी के आगरा एक महिला पर राजनीति का खुमार चढ़ गया. इससे उसका पति इतना परेशान हो गया कि अब पति-पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ गई है.









