लेटेस्ट न्यूज़

परिवार हिंदू संगठनों में मगर कार्तिक ने हैदराबाद जाकर किया कांड, लड़की के प्यार में बन गया मुसलमान

बीएस आर्य

UP News: अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल की फोटो देखकर परिवार हैरान और परेशान है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया?

ADVERTISEMENT

Amroha, Amroha News, Amroha Viral news, up viral news, love jihad, Amroha love jihad, hindu youth converted islam for girl, up news, अमरोहा, लव जिहाद, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, सोशल मीडिया वायरल
UP News
social share
google news

UP News: अमरोहा की हसनपुर तहसील में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल के एकलौते बेटे कार्तिक अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैं. फोटो में कार्तिक इस्लाम अपनाते हुए और युवती के साथ निकाह पढ़ता हुआ दिख रहा है.

हैरानी की बात ये है कि युवक के परिवार को इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी. मामले का खुलासा परिवार में तब हुआ, जब निकाह पढ़ते हुए कई फोटो परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले. बेटे को इस हाल में देख परिवार वाले सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि कार्तिक का पिछले कुछ सालों से एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध था. अब कार्तिक ने हैदराबाद जाकर उसके साथ निकाह पढ़ लिया और अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम भी अपना लिया.

परिवार रहा है हिंदू संगठनों में

हैरानी की बात ये भी है कि कार्तिक अग्रवाल जिस परिवार से संबध रखता है, वह पूरा परिवार हिंदू संगठनों में काफी सक्रिय है. युवक के दादा अपने समय में क्षेत्र के बड़े हिंदूवादी चेहरे थे. युवक के ताऊ हिंदूवादी संगठनों में पदाधिकारी हैं. युवक के परिवार का जुड़ाव राम जन्मभूमि आंदोलन से भी काफी रहा है. ऐसे में बेटे की इस हरकत ने परिवार को हिला कर रख दिया है.

यह भी पढ़ें...

मां-बाप ने लगाए हैं बहू पर आरोप

कार्तिक के माता-पिता दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने अपनी बहू पर ही आरोप लगाया है. माता-पिता का आरोप है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को लव जिहाद में फंसाया है. लव जिहाद में फंसाकर ही उसने निकाह किया है. फिलहाल परिवार बेटे को बचाए जाने और उसे वापस लाने की गुहार लगा रहा है. परिवार ने तहसील दिवस पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात करके मामले की शिकायत की है.

    follow whatsapp