दूल्हे की ये हरकत देख मंडप से खड़ी हो गई दुल्हन और कर दिया शादी से इनकार, आखिर ऐसा क्या हुआ?
UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दूल्हे को अपनी शादी वाले दिन नशा करना भारी पड़ गया. दुल्हन ने जैसे ही मंडप में दूल्हे को नशे में देखा, उसने शादी से ही मना कर दिया.
ADVERTISEMENT

Maharajganj
UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दूल्हे को अपनी शादी वाले दिन नशा करना भारी पड़ गया. दुल्हन ने जैसे ही मंडप में दूल्हे को नशे में देखा, उसने शादी से ही मना कर दिया. दूल्हे को शराब के नशे में देखते ही लड़की पक्ष के बाकी लोगों ने भी शादी से मना कर दिया. इस दौरान दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष में मारपीट भी होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तकर सभी को शांत किया. बता दें कि इस दौरान दूल्हा कहता रहा कि उसके दोस्तों ने उसे बियर पीला दी थी. मगर इसका मतलब ये नहीं कि वह रोज पीता है. मगर दुल्हन के आदे दूल्हे की एक नहीं चली और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. अब ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.









