दूल्हे की ये हरकत देख मंडप से खड़ी हो गई दुल्हन और कर दिया शादी से इनकार, आखिर ऐसा क्या हुआ?

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

Maharajganj
Maharajganj
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक दूल्हे को अपनी शादी वाले दिन नशा करना भारी पड़ गया. दुल्हन ने जैसे ही मंडप में दूल्हे को नशे में देखा, उसने शादी से ही मना कर दिया. दूल्हे को शराब के नशे में देखते ही लड़की पक्ष के बाकी लोगों ने भी शादी से मना कर दिया. इस दौरान दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष में मारपीट भी होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तकर सभी को शांत किया.   
बता दें कि इस दौरान दूल्हा कहता रहा कि उसके दोस्तों ने उसे बियर पीला दी थी. मगर इसका मतलब ये नहीं कि वह रोज पीता है. मगर दुल्हन के आदे दूल्हे की एक नहीं चली और उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. अब ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.

मंडर में बैठते समय गिर गया था दूल्हा

दरअसल जिले के दर्शल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्हया गांव में घुघली क्षेत्र के विश्वनाथपुर से बारात आई थी. द्वारपूजा के वक्त गांजे बाजे के साथ दुल्हन के दरवाजे पर बारात पहुंची. दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया और जयमाल होने लगा. जयमाल के दौरान ही दूल्हे की कुछ हरकत देख, दुल्हन को उसपर शक हो गया. मगर वह चुप रही.

मगर जैसे ही दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने आए तो मंडप पर बैठते ही दूल्हा गिर गया. ये देखते ही दुल्हन मंडप में ही खड़ी हो गई और उसने शादी करने से साफ मना कर दिया. दुल्हन ने साफ कहा कि दूल्हे ने शराब पी रखी है और वह शराब पीने वाले के साथ शादी नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दोनों पक्षों में हुई मारपीट

बता दें कि दूल्हा पक्ष शादी के लिए लड़की पक्ष पर प्रेशर बनाने लगा. मगर लड़की पक्ष ने भी दुल्हन का साथ दिया और शादी से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी होने लगी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया. 

पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले गई. यहां पुलिस के सामने दूल्हे ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे बियर पीला दी थी. मगर वह जमीन पर नहीं गिरा था. दूल्हे का कहना था कि अगर उसने शादी वाले दिन थोड़ी बियर पी ली तो इसका मतलब ये थोड़ी है कि वह हर दिन पीता है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, शादी में विवाद की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शंत करवाया. फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT