देवरिया में गोवा की पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह, नाराज शैलेश ने तीन साथियों के साथ मिलकर किया रमेश का मर्डर
उत्तर प्रदेश के देवरिया में गोवा की पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सटरिंग के काम के दौरान थप्पड़ मारने की बात को लेकर गांव लौटने के बाद रमेश प्रसाद को शैलेश और उसके तीन साथियों ने धोखे से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के देवरिया के थाना खामपार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें महज एक थप्पड़ की पुरानी रंजिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली. बता दें कि 11 सितंबर को खटिक टोला निवासी रमेश प्रसाद की लाश फफेलिया मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पुलिस जांच में पता चला कि रमेश की हत्या उसी के गांव के शैलेश प्रसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है. मिली सूचना के मुताबिक कुछ महीने पहले गोवा में रमेश ने एक मामूली झगडे के चलते शैलेश को थप्पड़ मार दिया था. इसी को शैलेश ने अपने दिल पर ले लिया और रमेश को मौत के घाट उतार दिया.
थप्पड़ की बेइज्जती बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शैलेश प्रसाद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुछ महीने पहले वह और रमेश गोवा में सटरिंग (ढलाई के काम) के लिए गए थे. काम के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और रमेश ने शैलेश को थप्पड़ मार दिया. यह बात शैलेश को इतनी बुरी लगी कि उसने तभी से बदला लेने की ठान ली थी.
गांव लौटने के बाद, 10 सितंबर को शैलेश ने रमेश को धोखे से शराब पीने के बहाने बुलाया और अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर बेल्ट से उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें...
गांव के ही तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में शैलेश प्रसाद, मिथुन प्रसाद और अमित प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चौथा आरोपी कल्लू उर्फ रिंकू आलम अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि शैलेश और मिथुन के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. हत्या में प्रयुक्त बेल्ट भी शैलेश की निशानदेही पर बरामद कर ली गई है.
पत्नी की तहरीर पर हुआ केस दर्ज
11 सितंबर को रमेश की लाश मिलने के बाद उसकी पत्नी ने थाना खामपार में शैलेश प्रसाद के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की. पूछताछ में जब शैलेश से सख्ती से सवाल किए गए तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने 13 सितंबर को सबलगंज पुलिया के पास से शैलेश, मिथुन और अमित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.