पत्नी को दोस्तों संग कमरे में भेजता फिर अश्लील वीडियो बनवा सऊदी मंगवाता… अकील जैसा शौहर किसी को ना मिले

मुकुल शर्मा

UP News: बुलंदशहर में जब एक महिला ने अपने पति की सच्चाई सभी को बताई, तो हर कोई हैरान रह गया. दिमाग में ये ही आया कि ऐसे पति से तो भगवान ही बचाए. अकील नाम के पति की हैवानियत जानकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए.

ADVERTISEMENT

Bulandshahr, Bulandshahr News, Bulandshahr Police, Bulandshahr Crime, UP News, UP Crime, UP Viral News
Bulandshahr, Bulandshahr News, Bulandshahr Police, Bulandshahr Crime, UP News, UP Crime, UP Viral News
social share
google news

UP News: ऐसे पति से तो भगवान बचाए…बुलंदशहर में जब एक महिला ने अपने पति की सच्चाई सभी को बताई, तो हर कोई हैरान रह गया. दिमाग में ये ही आया कि ऐसे पति से तो भगवान ही बचाए. यहां एक पति सारी हद पार करते हुए अपनी पत्नी का ही अपने दोस्तों से रेप करवाता रहा.

पत्नी का कहना है कि उसका पति अपने दोस्तों से उसका रेप करवाता है. इसके लिए वह अपने दोस्तों से रुपये भी लेता है. उसके दोस्त उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भी भेजते हैं. दरअसल महिला का पति सऊदी अरब रहता है. महिला ने जो-जो आरोप अपने पति पर लगाए हैं, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए हैं.

शादी के 14 साल और 4 बच्चों के बाद पति बना हैवान

पीड़ित पत्नी का कहना है कि उसकी शादी अकील के साथ 14 साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसके 4 बच्चे हुए. मगर अब पति ने ऐसा कुछ करना शुरू किया है, जिससे वह परेशान हो चुकी है. पत्नी का कहना है कि पति सऊदी अरब से साल में 1 या 2 बार आता है.

यह भी पढ़ें...

यहां से शुरू हुआ सिलसिला

पत्नी के मुताबिक, कुछ समय पहले उसके पड़ोस का एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत की. जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि जैसा मेरा दोस्त करना चाहता है, वह उसे करने दो. पत्नी का कहना है कि पति ने उससे फोन पर कहा कि उसका दोस्त उसे इसके लिए रुपये देता है. तब से उसका दोस्त जबरन घर में आता रहा और गंदी हरकत करता रहा.

पत्नी का आरोप है कि एक दिन जब उसका पति घर आया तो वह पड़ोसी युवक को घर ले आया और जबरन उसका रेप उस युवक के साथ करवा दिया. इस दौरान पति और उसके दो दोस्तों ने रेप करते हुए वीडियो भी बनाई और धमकी दी की अगर उसने किसी को भी बताया तो ये वीडियो वायरल कर दी जाएगी.

पत्नी की अश्लील वीडियो मंगवाता है पति

पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के विदेश जाने के बाद भी लगातार उसके दोस्त घर आते हैं और उसका रेप करते हैं. यहां तक की रेप की वीडियो बनाकर पति को विदेश में भेज देते हैं. पति ये वीडियो मंगवाता है. महिला ने जब इस पूरे मामले की जानकारी ससुराल वालों को दी तो उन्होंने साथ देने की बजाए महिला को ही धमकी दी.

अब पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है और इंसाफ की मांग की है. पत्नी का कहना है कि पति और उसके दोस्तों को सजा दी जाए और उसे इंसाफ दिया जाए. फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एएसपी सिटी बुलन्दशहर ने बताया, कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला ने पति और पति के दोस्तों के ऊपर आरोप लगाए हैं. लिखित तहरीर भी दी है. मामले की जांच करवाई जा रही है. 

    follow whatsapp