मेरे पति दयाराम को उसकी प्रेमिका ने मारा... खेत में मिली हसबेंड की लाश तो हमीरपुर की तारा ने बताया पूरा सच
हमीरपुर के गाहबरा गांव के पास खेत में एक शख्स का शव पड़ा मिला. मृतक की पत्नी तारा ने आरोप लगाया है कि उनके पति की प्रेमिका और उसके पिता ने मिलकर दयाराम की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सबूत मिटाने के लिए खेत में फेंक दिया.
ADVERTISEMENT

Hamirpur News
Hamirpur Crime: हमीरपुर के गाहबरा गांव के पास खेत में एक शख्स का शव पड़ा मिला. मृतक के सिर के पिछले हिस्से में कई गंभीर चोटें थीं.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त कराई. इस दौरान मृतक की पहचान 40 साल के दयाराम के रूप में हुई. दयाराम की मौत के बाद उनकी पत्नी तारा ने आरोप लगाया कि उनके पति का किसी महिला के साथ अफेयर था. आरोप है कि दयाराम अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. तभी उसकी प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर दयाराम की हत्या कर दी. फिलहाल मृतक के परिजनों ने अभी रहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.









