लेटेस्ट न्यूज़

मुख्तार का करीबी RSS के अनुषांगिक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जोड़ेगा मुसलमानों को, कौन है जाकिर हुसैन विक्की?

विनय कुमार सिंह

मुख्तार अंसारी के गैंग (IS191) का सदस्य रहा जाकिर हुसैन उर्फ 'विक्की' अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) में शामिल हो गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Mukhtar Ansari News: पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के गैंग (IS191) का सदस्य रहा जाकिर हुसैन उर्फ 'विक्की' अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) में शामिल हो गया है. बता दें कि कभी मुख्तार अंसारी का करीबी रहे जाकिर हुसैन उर्फ 'विक्की' को पूर्वांचल के मुसलमानों को जोड़ने की जिम्मेदारी मिली है. MRM के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने बताया, "हम लोग वाराणसी में इंद्रेश जी (आरएसएस के वरिष्ठ नेता) के साथ एक कार्यक्रम में थे और विक्की भाई हमलोग के साथ थे. इन्हें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में शामिल किया गया है और पूर्वांचल के मुसलमानों को मंच से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है. बता दें कि जाकिर हुसैन को पूर्वांचल का सहसंयोजक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें...