झांसी में पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगी शराब, दबिश देने गई पुलिस के भी उड़ गए होश
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकलते देख लोगों के होश उड़ गए.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पानी की जगह हैंडपंप से शराब निकलते देख लोगों के होश उड़ गए. जब गहनता से जांच-पड़ताल की गई तो पूरा माजरा समझ आ गया. वहीं इस मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक्शन लिया और मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उनपर अवैध शराब बनाने और बेचने का आरोप है.
हैंडपंप से निकली शराब
बता दें कि अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम झांसी के मोठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे पहुंची थी. जहां उन्हें एक हैंडपंप दिखाई दिया. हैरानी तब हुई जब हैंडपंप चलाने पर उससे पानी की जगह शराब निकलने लगी. ये नजारा देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए. जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम रखे है. उसी ड्रम से हैंडपंप के जरिए शराब को निकाला जा रहा था.
हुआ ये एक्शन
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए झांसी पुलिस ने बताया कि काफी दिन से अवैध कच्ची शराब की बिक्री खबर मिल रही थी,जिसपर प्रशासन ने एक्शन लिया. पुलिस ने मौके से करीब 600 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ तीन हजार लीटर से ज्यादा लहन, जो शराब बनाने के काम आता है को नष्ट किया गया. साथ ही अवैध शराब बनाने की भट्टी समेत अन्य उपकरणों को भी जप्त किया है. मामले में अशोक राम (जिला आबकारी अधिकारी) ने कहा कि मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परगैना में संचालित हो रहे अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा था. जिसमें पुलिस ने 3 हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए 600 लीटर अवैध शराब समेत जप्त कर लिया. दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT