लेटेस्ट न्यूज़

नवरात्र में एनकाउंटर कर चर्चा में आने वाली लेडी दारोगा भुवनेश्वरी रंगे हाथ पकड़ी गईं! अब सारी सिंघमगिरी निकल जाएगी

मयंक गौड़

Lady Singham Bhuvneshwari Arrested: गाजियाबाद की महिला दरोगा भुवनेश्वरी ने दहेज उत्पीड़ने से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता से केस में राहत दिलाने के नाम पर मोटी रिश्वत की मांगी थी. इसकी जानकारी मिलते ही साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी पर एंटी करप्शन टीम ने एक फिल्मी जाल बिछाया और दरोगा भुवनेश्वरी को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

ADVERTISEMENT

sub inspector Bhuvneshwari
sub inspector Bhuvneshwari
social share

Lady Singham Bhuvneshwari Arrested: गाजियाबाद पुलिस की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मानी जाने वाली महिला दरोगा भुवनेश्वरी अब खुद कानून के घेरे में हैं.कभी बदमाशों का एनकाउंटर करने को लेकर चर्चा में रहीं महिला दरोगा भुवनेश्वरी रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई हैं. आरोप है कि महिला दरोगा ने दहेज उत्पीड़ने से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता से केस में राहत दिलाने के नाम पर मोटी रिश्वत की मांगी थी. इसकी जानकारी मिलते ही साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी पर एंटी करप्शन टीम ने एक फिल्मी जाल बिछाया और दरोगा भुवनेश्वरी को 45 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.

यह भी पढ़ें...