लेटेस्ट न्यूज़

बॉडीबिल्डिंग में खिताब और रह चुका है मिस्टर कानपुर...एकता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल की पता चली ये कहानी

रंजय सिंह

Kanpur Ekta Murder Case : उतर प्रदेश के  कानपुर में 4 महीने से गायब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur Ekta Murder Case
Kanpur Ekta Murder Case
social share
google news

Kanpur Ekta Murder Case : उतर प्रदेश के   कानपुर में 4 महीने से गायब कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक डीएम कंपाउंड  महिला की लाश बरामद की. हत्या के आरोप में पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार किया है. वहीं अब आरोपी विमल सोनी के बारे में नई जानकारी सामने आई है. पुलिस की पूछताछ में पता चला चला है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी 'मिस्टर कानपुर' और 'मिस्टर यूपी' तक रह चुका है. उसने 'मिस्टर इंडिया' प्रतियोगिता में भी भाग लिया था, हालाँकि  टाइटल जीत नहीं सका.

मिस्टर कानपुर था आरोपी

जानकारी के मुताबिक क जिम की वजह से विमल सोनी  की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. उसकी कद काठी और गठीले बदन को देखकर लोग उससे प्रभावित हो जाते थे और उससे जिम ट्रेनिंग लेना चाहते थे. जांच-पड़ताल के दौरान सामने आया कि जिम ट्रेनर विमल के सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरुषों से ज्यादा महिला मित्रों की संख्या थी. वहीं   4 महीने पहले (24 जून) कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या करने के बाद उसने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे. 

जिम ट्रेनर ने किया ये खुलासा

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद विमल का दावा है कि एकता खुद उसकी ओर आकर्षित थी और उसके लिए परेशानी का कारण बन रही थी, न तो उसे शादी करने दे रही थी और न खुद शादी कर रही थी. विमल ने पुलिस को बताया कि इस विवाद से ही परेशान होकर उसने एकता की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने बॉडी को डीएम बंगले के बाजू में ऑफीसर्स क्लब के परिसर में दफना दिया था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि विमल ने 2010 में बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर कानपुर और मिस्टर यूपी के खिताब जीते थे. हालांकि, मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में सफलता पाने में विफल रहा. कानपुर लौटने के बाद वह एक होटल में वेटर के रूप में काम करने लगा. पूर्व डीएम की सिफारिश पर उसे जिम ट्रेनिंग की नौकरी मिली, लेकिन अनुशासनहीनता के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया. इसके बाद फिर विमल ने एक आईएएस अधिकारी से अपने संबंधों का हवाला देकर सिफारिश लगवाई तो उसको ग्रीन पार्क में जिम ट्रेनर की नौकरी मिल गई. वहीं एकता की हत्या के बाद वह पहचान छुपाने के लिए पंजाब के एक होटल में वेटर के रूप में काम कर रहा था. 

    follow whatsapp