कन्नौज रेप केस : पुलिस को चकमा देकर नवाब सिंह के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, इस मामले में था आरोपी

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Kannauj Rape Case
Kannauj Rape Case
social share
google news

Kannauj Rape Case :  कन्नौज में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी  नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.  नीलू यादव को पुलिस ने सबूत के साथ छेड़छाड़ और केस  को प्रभावित करने के मामले में आरोपी बनाया था. पुलिस ने नीलू यादव पर करीब 25 हजार रुपयों का इनाम भी रखा था. 

इस मामले में था आरोप

बता दें कि 11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव पर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी मामले में अभियुक्त बनाया था. 21 अगस्त को पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुआ ने पुलिस के सामने कबूलनामा में बताया था कि, नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव के कहने पर उसने मामले को साजिश करार दिया था. इसी मामले में पुलिस ने सबूत से छेड़छाड़ और प्रॉब्लम देकर बयान बदलने के मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया था. लेकिन नीलू यादव उसके बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस की करीब 8 टीम तलाश में लगी हुई थी और एसपी अमित कुमार आनंद ने उन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. 

पुलिस को दिया चकमा 

21 अगस्त के बाद से नीलू यादव बराबर पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उनके करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई थी. नीलू यादव की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की टीम भी सक्रिय थी और जिला कोर्ट व उसके आसपास के परिसर में बराबर लगी हुई थी. लेकिन इसी बीच आज सुबह पुलिस को पूरी तरह से चकमा देते हुए वह पास्को कोर्ट में अपने वकील राकेश कुमार तिवारी के साथ हाजिर हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, 'नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव जेल में बन्द है. इस मामले में उसके छोटे भाई नीलू यादव ने साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए थे और पीड़िता की बुआ को लालच दिया था. जिस कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.  नीलू पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था.ऐसे में मंगलवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अब इस केस में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT