तमंचा हाथ में लिए रील बनाने वाली युवती जिंदा है या मर गई? झांसी पुलिस खोज रही, पूरा मामला जानें

UP News: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां आपका कंटेंट आपकी मौत के बाद भी जिंदा रहता है और कभी-कभी मौत के बाद आपका कंटेंट वायरल भी हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है झांसी की इस युवती के साथ.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral Video, Viral Reels, UP News
Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral Video, Viral Reels, UP News
social share
google news

UP News: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां आपका कंटेंट आपकी मौत के बाद भी जिंदा रहता है और कभी-कभी मौत के बाद आपका कंटेंट वायरल भी हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है झांसी की इस युवती के साथ. दावा किया जा रहा है कि इस युवती की मौत हो चुकी है. कुछ महीने पहले ही झांसी में हुए सड़क हादसे में इसकी मौत हुई है. मगर अब इसकी रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

तमंचा हाथ में लिए रील वायरल

यूपी के झांसी में रीलबाज युवती का तमंचा लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस रील में युवती को हाथ में तमंचा लिए देखा जा सकता है. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रील में युवती सूट पहले दिख रही है. दूसरी रील में युवती ने शर्ट पहन रखी है. हाथ में तमंचा पकड़ा हुआ है और सिर पर गमछा भी बांधा हुआ है. रील में गाना चल रहा है, ‘तू ही मेरी जिंदगी है’  पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच कर रही है. मगर इस युवती को लेकर बड़ा दावा भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

हादसे में हो चुकी है युवती की मौत

बताया यह भी जा रहा है कि वायरल वीडियो में जो युवती नजर आ रही है, उसकी कुछ महीने पहले झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. ये युवती जनपद जालौन की रहने वाली थी. ऐसे में अब पुलिस युवती की मौत हुई है या नहीं? इसकी जांच कर रही है.

पुलिस ने ये कहा

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा, यह मामला जालौन का है. युवती की एक्सीडेंट में मौत हुई या नहीं? इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    follow whatsapp