Income Tax Raid in Agra: आगरा में जूता व्यापारियों के ठिकानों से निकली नोटों की अनगिनत गड्डियां, IT रेड में 40 करोड़ बरामद
Agra IT Raid : उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को आयकर विभाग ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान फुटवियर मालिक के घर से 500 रुपये के नोटों की की अनगिनत गड्डियां मिलीं हैं.
ADVERTISEMENT

Agra IT Raid : उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को आयकर विभाग ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान फुटवियर मालिक के घर से 500 रुपये के नोटों की की अनगिनत गड्डियां मिलीं हैं. आयकर विभाग ने मुख्य रूप से हरमिलाप व्यापारियों और एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मानशु फुटवियर जैसी व्यावसायिक लिंक वाली कंपनियों पर छापे मारे हैं. छापेमारी के दौरान हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. पैसे गिनने के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें लाई गई हैं.









