फतेहपुर में प्रयागराज से बुलाई गई लड़कियां, बंद कमरे में चल रहा था ऐसा खेल देखते ही पुलिस ने चंदन को दबोच लिया
Fatehpur News: फतेहपुर के टीकर गांव में एक युवक चंदन पर लड़कियों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है. बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइबल और अन्य दस्तावेज बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में चंगाई सभा की आड़ में हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने का खेल चल रहा था. इस दौरान प्रयागराज से लड़कियों को बुलाकर उन्हें पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जब इस घटना की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके से धर्मांतरण कराने के आरोप में युवक चंदन को गिरफ्तार कर लिया.
बंद कमरे में लड़कियों का ब्रेनवॉश करने का आरोप
मामला तब सामने आया जब गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की कि चंदन सिंह नाम का युवक अपने घर में लड़कियों को बुलाकर उन्हें पैसे और अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा है. इस सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और देखा कि लड़कियां एक कमरे में बंद थीं जहां उन्हें बाइबल पढ़ाई जा रही थी और उनके दिमाग में हिंदू धर्म छोड़ने की बातें भरी जा रही थीं.
मौके से बाइबल और दस्तावेज बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के प्रखंड मंत्री विकास तिवारी और प्रखंड संयोजक शिवा मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कमरे में कई लड़कियां मौजूद थीं, जिन्हें पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जा रहा था. मौके पर पुलिस को बुलाया गया और चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने वहां से कई बाइबल, लोगों के नाम और नंबरों से भरी एक डायरी भी बरामद की.
यह भी पढ़ें...
बजरंग दल ने किया खुलासा
बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने बताया कि असोथर ब्लॉक के टीकर गांव में लंबे समय से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे. इस बार सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता तुरंत वहां पहुंचे और धर्मांतरण में लिप्त चंदन को पकड़ लिया. आरोपी के बारे में बताया गया कि वह पहले जालंधर में रहता था और हाल ही में गांव लौटा था। गांव में आकर उसने हिंदुओं को ईसाई बनाने का काम शुरू कर दिया था.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने चंदन के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बरामद दस्तावेजों के आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि इस धर्मांतरण गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.