इटावा: रेलवे फाटक पर बाइक छोड़कर भागा शख्स, बड़ा होने से हादसा टला, वीडियो हुआ वायरल

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Etawah News: इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने राम नगर क्रॉसिंग पर फाटक क्रॉस करते समय एक शख्स अपनी बाइक छोड़कर भाग गया. इसके बाद वहां से निकलने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के नीचे बाइक आ गई. गनीमत यह रही कि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि 5 मिनट तक झारखंड एक्सप्रेस फाटक पर खड़ी रही, लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए.

स्थानीय लोगों की मानें तो रेलवे फाटक पर बहुत भीड़ रहती है. फाटक बंद होने के बावजूद भी लोग निकलते रहते हैं. यहां किसी तरह का रेलवे प्रशासन अलर्ट नहीं रहता है और सबसे प्रमुख बात यह है कि आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं. इससे पहले भी इस प्रकार के कई हादसे हो चुके हैं. 26 अगस्त को हुए इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.

सामने आए वीडियो पर रेलवे प्रशासन ने बोलने से मना कर दिया है. हालांकि इस तरह की घटनाओं पर लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. स्थानीय दुकानदार विद्याराम बाथम का कहना है कि यहां पर अगर पुलिस की ड्यूटी रहे तो कोई व्यवस्था गड़बड़ ना हो, लेकिन फिर भी लोग कानून का पालन नहीं करते हैं. लोग मानते नहीं हैं और हादसों को जन्म देते रहते हैं. इससे पहले भी कई प्रकार के हादसे हो चुके हैं.

इटावा: चंबल नदी में 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर बाढ़ का अलर्ट जारी, प्रशासन ने की तैयारी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT