बरेली : डेढ़ महीने के बच्चे की खतना करने के दौरान कट गई गलत नस, मासूम की गई जान

ADVERTISEMENT

Bareilly News
Bareilly News
social share
google news

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां खतने के दौरान गलत नस कट जाने से मासूम की मौत हो गई. यह घटना बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाने की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक डेढ़ माह के मासूम बच्चे का खतना दोपहर में हुआ और रात 8 बजे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. आठ घंटे के अंदर बच्चे की दर्दनाक मौत से परिवार का खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

नाई के काट दी गलत नस

बताया जा रहा है कि परिजन डेढ़ माह के मासूम बच्चे का खतना करा रहे थे. इस दौरान धारदार औजार से गलत नस कट गई. इससे नवजात की मौत हो गई. इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. नवजात की अधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई. फतेहगंज पूर्वी निवासी रफीक के परिवार में डेढ़ माह के पोते का खतना कराने के लिए गांव से नाई कबीर को बुलाया गया था. नाई की लापरवाही के कारण गलत नस कट गई और नवजात को अधिक रक्तस्राव होने लगा. 

खतने के 8 घंटे बाद मासूम की मौत

परिजन उसे फरीदपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ. परिजन नवजात के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहे लेकिन रात में बच्चे की मौत हो गई.  वहीं मासूम की मौत के बाद नाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे मामले पर एसपी दक्षिणी मानुस पारीक ने बताया कि, 'मामले का संज्ञान लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के आरोप में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत क्षत-विक्षत होने से हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते रहे. बाद में वे मान गए. आरोपी नाई की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT