सरकारी फ्री राशन की टिप्पणी को लेकर बरेली में हुआ बवाल, 2 होमगार्ड ने चौकीदार को खूब पीट डाला

ADVERTISEMENT

Bareilly
Bareilly
social share
google news

UP News:उत्तर प्रदेश के बरेली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 होमगार्डों और चौकीदार के बीच खूब विवाद हुआ और जमकर मारपीट भी हुई. इस दौरान दोनों होमगार्डों ने चौकीदार से कहा कि फ्री में सरकार से राशन तो ले लेते हो. मगर वोट नहीं करते. आरोप है कि इस दौरान दोनों होमगार्डों ने चौकीदार को जमीन पर गिराकर बुरी तरह मारा. अब मामले का वीडियो काफी वायरल हो गया है. 

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला  बरेली के थाना नवाबगंज से सामने आया है. बहोरनगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार जाटव थाना नवाबगंज में चौकीदार के पद पर तैनात है. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचा था. 

आरोप है की वहां तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल का चुनावी टिप्पणी को लेकर उससे विवाद हो गया. आरोप है कि वीर बहादुर और रामपाल ने चौकीदार से कहा कि सरकार से फ्री का राशन लेते हैं. मगर वोट नहीं देते. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में इतना विवाद हुआ की मारपीट होने लगी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि चौकीदार ने राशन वाली बात पर कहा कि जो गरीब है, वह राशन ले रहा है. आरोप है कि दोनों होमगार्डों ने चौकीदार को काफी मारा है. अब इस मामले पर पुलिस ने मारपीट और एसटी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

राइफल की बट से भी पीटा

आरोप है कि होमगार्डों ने चौकीदार को राइफल की बट से भी पीटा. ये पूरी मारपीट तहसील परिसर में ही हुई. चौकीदार का आरोप है कि होमगार्ड ने गालियां दी और जमकर मारपीट की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT