अनूप ने ज्यों ही पत्नी सोनी को पुलिस स्टेशन में देखा निकाली पिस्टल और मार दी गोली! हरदोई का हिला देना वाला कांड
UP News: यूपी के हरदोई में थाने के अंदर हत्या कर दी गई. पुलिस की मौजूदगी में पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और उसे मार डाला. इस कांड की पूरी कहानी आपको भी चौंका देगी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: हरदोई के रामापुर अटरिया गांव निवासी अनूप की 30 साल की पत्नी सोनी 7 जनवरी के दिन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद अनूप ने पत्नी के प्रेमी सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद कल यानी रविवार के दिन पुलिस ने महिला सोनी को बरामद भी कर लिया था. पुलिस सोनी को हरदोई के पाली थाने लेकर आ गई थी. मगर अब यहां जो हुआ, उसने थाने में ही हड़कंप मचा दिया.









