अमरोहा में इस महिला शिक्षक ने वीडियो बनाकर खोल दी अपने ही स्कूल की बदहाली की पोल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर का वीडियो सामने आया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. बता…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर का वीडियो सामने आया है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. बता दें कि महिला टीचर ने स्कूल में स्थित एक जर्जर भवन से बच्चों को खतरा होने की आशंका जताते हुए वीडियो बनाया है. इस वीडियो में महिला टीचर पिछले 3 साल से विभागीय अफसरों को मामले की जानकारी होने का दावा भी कर रही हैं. वहीं, अब लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमरोहा के डीएम और विभागीय अधिकारियों को महिला टीचर का वीडियो ट्वीट कर बचाव की मांग कर रहे हैं. बता दें कि महिला टीचर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.









